VVI NOTES

www.vvinotes.in

CTET EVS MCQ

CTET EVS QUIZ

VVI NOTES के इस पेज में CTET EVS QUIZ , ctet evs quiz in hindi , ctet evs mcq in hindi , ctet evs mock test in hindi को शामिल किया गया है |इसमे 10 प्रश्न है , सभी प्रश्नों के चार चार उत्तर दिये गये है ,जिसमे एक सही है |उसका चयन करना है |

 नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये 

(01) Q. झील, झरना, तालाब, पहाड़ी, नदी उपरोक्त सूची में से कौन सा इसमें से भिन्न है ?

 

(A) झील

(B) झरना

(C) तालाब

(D) पहाड़ी;

ANS – D

(02) Q. वह कौन पक्षी है जिसकी आंख मानवों की भांति उसके सामने की और होती है ?

(A) दर्जिन चिड़िया
(B) बीवर पक्षी
(C) कलचिड़ी
(D) उल्लू

ANS – D

(03) Q. स्थानों के साथ उस क्षेत्र के गांवों के सामान्य घरों के सही मिलान करे  ?

(A) मोलन गाँव (असम) (i) मिट्टी की मोटी दीवारें जिनकी छतें कंटीली झाड़ियों की है
(B) लद्दाख (ii) शिकारा (हाउस बोट)
(C) मनाली (iii) बांस के खंभों पर 3 से 4 मीटर ऊंचाई पर बनेउठे हुए घर
(D) राजस्थान (iv) मिट्टी और चूने से पुती पत्थर की दीवारें लकड़ी के फर्श और लकड़ी की समतल छतें
(v) पत्थर अथवा लकड़ी से बने ढालू छतों वाले

(A) A- iii, B- v, C- iv, D- i

(B) A- iii, B- iv, C- v, D- i

(C) A-ii, B- iv, C-v, D-i

(D) A- iii, B- iv, C- ii, D- v

ANS – B

(04) Q. किस राज्यों के बगीचों में तेजपत्ता, छोटी इलायची, बड़ी इलायची और काली मिर्च पाए जाते है  ?

(A) पश्चिम बंगाल
(B) गुजरात
(C) केरल
(D) मध्य प्रदेश

ANS – C




(05) Q. डाँडी यात्रा भारत की आज़ादी से पहले की महात्मा गांधी के जीवन की एक महत्वपूर्ण घटना है। यह घटना घटी थी ?

(A) 1940
(B) 1930
(C) 1927
(D) 1913

ANS – B

(06) Q. किस रोग के में डॉक्टर रोगियों को गुड़, ऑवला और हरी पत्तियों वाली सब्ज़ियों को खाने की सलाह देते हैं?

(A) मियादी बुखार
(B) अनीमिया
(C) चिकुनगुनिया
(D) डेंगू

ANS – B

(07) Q. ‘माउन्ट एवरेस्ट’ के विषय में निम्नलिखित में कौन सही है ?

(A) यह हमारे देश का भाग है।
(B) इसकी चोटी की ऊँचाई 8900m है।
(C) बछेन्द्री पाल इस पर्वत की चोटी पर कदम रखने वाली भारत की पहली महिला बन गयीं।
(D) इस पर्वत की चोटी पर हमारे देश का राष्ट्रीय ध्वज सर्वप्रथम 23 मई 1998  की दोपहर को गाड़ा गया था।

इनमें सही कथन हैं:

(A) A and B only

(B) A, B and C
(C) B and C only

(D) B, C and D

ANS – B

(08) Q. रेगिस्तानी ओक नामक पेड़ के बारे में निम्न में से कौन-सा कथन सही नहीं है?

(A) इसमें पत्तियों की जगह काँटे होते हैं।
(B) इसकी जड़ें उथली होती हैं।
(C) यह अपने तने में जल संरक्षित करता है।
(D) यह 3m से अधिक ऊँचा होता है।

ANS – D

(09) Q. कुडुक किस राज्य की भाषा है ?

(A) मिजोरम
(B) मणिपुर
(C) मेघालय
(D) झारखण्ड

ANS – D

(10) Q. गुजरात के निकटवर्ती राज्य कौन हैं ?

(A) महाराष्ट्र, कठक, राजस्थान

(B) मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, हरियाणा

(C) राजस्थान, मध्य प्रदेश, छतीसगढ़

(D) महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, राजस्थान

ANS – D

10 में कितने अंक आपको प्राप्त हुए है निचे कमेंट करे , 6 या इससे ज्यादा अंक आये है तो आप पास है | अगर इससे कम है तो आपको अभी तैयारी की आवश्यकता है |

Share This Post

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More To Explore

BIHAR DELED QUESTION PAPER
Question Paper

Bihar D.El.Ed Previous Year Question Paper pdf

Bihar D.El.Ed Previous Year Question Paper pdf   Course Bihar D.El.Ed. First Year Full Marks Second Year Full Marks 1st +2nd Year total Marks Pass

Scroll to Top