BIHAR D.El.Ed 1ST YEARकला समेकित शिक्षा Previous Year QuestionPaper
Kla Smekit Shiksha PREVIOUS YEAR QUESTION PAPER
अगर आप बिहार डी एल एड फर्स्ट ईयर पेपर f-12 कला समेकित शिक्षा (Kla Smekit Shiksha ) की तैयारी कर रहे है , और उसके लिए f-12 कला समेकित शिक्षा Previous Year Question Paper (Kla Smekit Shiksha Previous Year Question Paper ) को देखना चाहते है तो आप सही जगह है क्योकि यहा बिहार डी.एल.एड फर्स्ट ईयर पेपर f-12 कला समेकित शिक्षा का Previous Year Question Paper दिया गया है |
Topic | कला समेकित शिक्षा Previous Year Question Paper |
Course | Bihar D.El.Ed. 1st Year Paper-11 Previous Year Question Paper |
Paper Code | F-11 |
Full Marks | 100 |
External | 40 |
Internal | 60 |
BIHAR D.El.Ed 1ST YEAR F11 कला समेकित शिक्षा 2025 Previous Year Question Paper
खण्ड – क / Section – A
उत्तरीय प्रश्न / Short Answer Type Questions प्रत्येक प्रश्न का उत्तर देना अनिवार्य है :
It is compulsory to answer each question:
01. कला क्या है ? इसकी दो मुख्य विधाओं का वर्णन करें।
What is art? Describe its two main genres.
अथवा (OR)
बच्चों में भावात्मक विकास के लिए कला समेकित शिक्षा महत्वपूर्ण है । कैसे ?
Art integrated learning is important for emotional development in children How ?
02. कक्षा शिक्षण में दृश्य कला का उपयोग आप कैसे करेंगे ?
How will you use visual art in classroom teaching?
अथवा (OR)
कक्षा कक्ष में प्रदर्शन कला के किन-किन तरीकों का उपयोग किया जा सकता है ?
What methods of performing art can be used in the classroom?
03. बच्चों में व्यावहारिक पक्ष के विकास हेतु कला कैसे उपयोगी है ?
How is art useful for developing the practical aspects in children?
अथवा (OR)
कला अनुभव क्या है ? इस अनुभव को कैसे प्राप्त करते हैं ?
What is art experience? How to achieve this experience ?
4. आकलन एवं मूल्यांकन को संप्रेषित एवं प्रस्तुत करने के विविध तरीकों का वर्णन करें । 5
Describe the various ways of communicating and presenting the assessment and evaluation.
अथवा (OR)
कला में मूल्यांकन के लिए बच्चों का पोर्टफोलियो आप कैसे तैयार करेंगे ?
How will you prepare children’s portfolio for assessment in art?
05. प्राथमिक कक्षा के गणित विषय में सीखने-सिखाने की प्रक्रिया में प्रदर्शन कला के किन-किन तरीकों का प्रयोग किया जा सकता है ?
Which methods of performing art can be used in the process of teaching and learning Mathematics in primary classes ?
अथवा (OR)
संगीत किस कला का पार्ट है ? कक्षा में इसकी उपयोगिता को समझाएँ ।
Music is a part of which art? Explain its usefulness in the class.
6. ब्लॉक पेंन्टिंग क्या है ? समझाएँ ।
What is block painting ? Explain.
अथवा (OR)
मंचीय नाटक क्या है ? इस पर एक संक्षिप्त टिप्पणी लिखें ।
What is a stage play ? Write a short note on it.
खण्ड – ख / Section – B
दीर्घ उत्तरीय प्रश्न / Long Answer Type Questions
किसी एक प्रश्न का उत्तर 200 से 250 शब्दों में दें ।
Answer any one question in 200 to 250 words.
07. आपके समुदाय में लोक कला के किन-किन स्वरूपों की प्रमुखता है ? उनका विश्लेषण करें । 10
Which forms of folk art are prominent in your community. Analyze them. https://www.bsebstudy.com
8. किन्हीं दो पर संक्षिप्त टिप्पणी लिखें : 2 × 5 = 10
(क) चित्रकला एवं मूर्तिकला
(ख) सूजनी कला
(ग) गायन एवं वादन
(घ) कठपुतली कला ।
Write short notes on any two of the following:
(a) Painting and sculpture
(b) Soojnee art
(c) Singing and instrument playing
(d) Puppetry.
1 thought on “BIHAR D.El.Ed 1ST YEAR F11 कला समेकित शिक्षा Previous Year Question Paper”
Thanks