VVI NOTES

www.vvinotes.in

NTA UGC NET PAPER 1 SYLLABUS NOTES

NTA UGC NET PAPER-1 SYLLABUS

NTA UGC NET PAPER 1 SYLLABUS & NOTES

Table of Contents

TOPIC NTA UGC NET PAPER 1 SYLLABUS & NOTES
SUBJECT CODE ALL (सभी के लिए )
SHORT INFO VVI NOTES.IN के इस पेज में NTA UGC NET PAPER -01 में  TEN (10) यूनिट है जिसका नाम निचे दिया गया है | 10 यूनिट के सिलेबस एवं  10 यूनिट के सभी टॉपिक के नोट्स भी दिया जा रहा है  | जिसे आप अध्ययन कर NTA UGC NET का परीक्षा पास कर सकते है |

इस प्रश्न पत्र का मुख्य उद्देश्य परीक्षार्थी की शिक्षण और शोध क्षमता का मूल्यांकन करना है। अतः इस परीक्षा का उद्देश्य शिक्षण और शोध अभिवृत्ति का मूल्यांकन करना है। उनसे अपेक्षा है कि परीक्षार्थी के पास संज्ञानात्मक क्षमता हो और वे इसको प्रदर्शित कर सके। संज्ञानात्मक क्षमता में विस्तृत बोध, विश्लेषण, मूल्यांकन, तर्क संरचना की समझ, निगमनात्मक तथा आगमनात्मक तर्क शामिल हैं। परीक्षार्थी से यह भी अपेक्षा की जाती है कि उन्हें उच्च शिक्षा में शिक्षण और अधिगम का सामान्य ज्ञान हो। सूचना के स्रोतों की सामान्य जानकारी और ज्ञान हो। उन्हें इसके साथ-साथ उन्हें लोगों, पर्यावरण प्राकृतिक संसाधनों के बीच संव्यव्हार और जीवन की गुणवत्ता पर उनके प्रभाव की जानकारी होनी चाहिए।

UGC NET PAPER 1 EXAM PAITURN

NTA UGC NET PAPER 1 के परीक्षा में 50 प्रश्न होंगे| यह  परीक्षा 100 अंकों की होगी ,|  जिनमें कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी।

यूजीसी नेट परीक्षा पैटर्न
कुल मार्क पेपर 1 – 100, पेपर 2- 200
प्रश्नों के प्रकार बहुविकल्पीय प्रश्न (एमसीक्यू)
पत्रों की संख्या यूजीसी नेट पेपर I – सामान्य , यूजीसी नेट पेपर-II – विषय संबंधित शिक्षा
प्रश्नों की संख्या पेपर 1 – 50, पेपर 2- 100 यानि 150
समय अवधि 3 घंटे
नकारात्मक अंकन नहीं.



UGC NET PAPER-1 ALL UNIT SYLLABUS

UGC NET PAPER -01 में दस यूनिट है | जिसका नाम निचे लिखा गया है |

  • ईकाई 1 शिक्षण अभिवृत्ति
  • ईकाई 2 शोध अभिवृत्ति
  • ईकाई 3 बोध
  • ईकाई 4 संप्रेषण
  • ईकाई 5 गणितीय तर्क और अभिवृत्ति
  • ईकाई 6 युक्तियुक्त तर्क
  • ईकाई 7 आंकड़ों की व्याख्या
  • ईकाई 8 सूचना और संचार प्रौद्योगिकी (आई सी टी)
  • ईकाई 9 लोग, विकास और पर्यावरण
  • ईकाई 10 उच्च शिक्षा प्रणाली
NOTE- UGC NET PAPER -01 के दस यूनिट का सिलेबस विस्तार से 

इकाई-1 : शिक्षण अभिवृत्ति

■ शिक्षण: अवधारणाएँ, उद्देश्य, शिक्षण का स्तर (स्मरण शक्ति, समझ और विचारात्मक), विशेषताएँ और मूल अपेक्षाएँ ।
■ शिक्षार्थी की विशेषताएँ : किशोर और वयस्क शिक्षार्थी की अपेक्षाएँ (शैक्षिक, सामाजिक / भावनात्मक और संज्ञानात्मक, व्यक्तिगत भिन्नताएँ)
■ शिक्षण प्रभावक तत्व : शिक्षक, सहायक सामग्री, संस्थागत सुविधाएँ, शैक्षिक वातावरण ।
■ उच्च अधिगम संस्थाओं में शिक्षण की पद्धति : अध्यापक केन्द्रित बनाम शिक्षार्थी केंद्रित पद्धति, ऑफ लाइन बनाम ऑन लाइन पद्धतियाँ (स्वयं, स्वयंप्रभा, मूक्स इत्यादि) ।
■ शिक्षण सहायक प्रणाली : परंपरागत आधुनिक और आई सी टी आधारित ।
■ मूल्यांकन प्रणालियाँ : मूल्यांकन के तत्व और प्रकार, उच्च शिक्षा मैं विकल्प आधारित क्रेडिट प्रणाली में मूल्यांकन, कंप्यूटर आधारित परीक्षा, मूल्यांकन पद्धतियों में नवाचार ।

 

इकाई-2 : शोध अभिवृत्ति

• शोध अर्थ, प्रकार और विशेषताएँ, प्रत्यक्षवाद एवं उत्तर- प्रत्यक्षवाद शोध के उपागम ।
• शोध पद्धतियां : प्रयोगात्मक, विवरणात्मक, ऐतिहासिक, गुणात्मक एवं मात्रात्मक ।
• शोध के चरण।
• शोध प्रबन्ध एवं आलेख लेखन : फार्मेट और संदर्भ की शैली ।
• शोध में आई सी टी का अनुप्रयोग।
• शोध नैतिकता ।

इकाई-3 : बोध

• एक गद्यांश दिया जाएगा, उस गद्यांश से पूछे गये प्रश्नों का उत्तर देना होगा।

इकाई-4 : संप्रेषण

• संप्रेषण : संप्रेषण का अर्थ, प्रकार और अभिलक्षण ।
• प्रभावी संप्रेषण : वाचिक एवं गैर-वाचिक, अन्तः सांस्कृतिक एवं सामूहिक संप्रेषण, कक्षा-संप्रेषण ।
• प्रभावी संप्रेषण की बाधाएँ।
• जन-मीडिया एवं समाज ।




इकाई-5 : गणितीय तर्क और अभिवृत्ति

• तर्क के प्रकार
• संख्या श्रेणी, अक्षर श्रृंखला, कूट और संबंध।
• गणितीय अभिवृद्धि (अंश, समय और दूरी, अनुपात, समानुपात, प्रतिशतता, लाभ और हानि, ब्याज और छूट, औंसत आदि) ।

 

इकाई-6 : युक्तियुक्त तर्क

• युक्ति के ढांचे का बोध युक्ति के रूप, निरूपाधिक तर्कवाक्य का 4- ढाँचा, अवस्था और आकृति, औपचारिक एवं अनौपचारिक युक्ति 8- दोष, भाषा का प्रयोग, शब्दों का लक्ष्यार्थ और वस्त्वर्थ, विरोध का परंपरागत वर्ग ।

• युक्ति के प्रकार, निगमनात्मक और आगमनात्मक युक्ति का मूल्यांकन और विशिष्टीकरण।
• अनुरुप्ताए
• वेण का आरेख : तर्क की वैधता सुनिश्चित करने के लिए वेण आरेख का सरल और बहुप्रयोग।
• भारतीय तर्कशास्त्र: ज्ञान के साधन ।
• प्रमाण : प्रत्यक्ष, अनुमान, उपमान, शब्द, अर्थापत्ति और अनुपलब्धि ।
• अनुमान की संरचना, प्रकार, व्याप्ति, हेत्वाभास।

इकाई-7 : आंकड़ों की व्याख्या

• आंकड़ों का स्रोत, प्राप्ति और वर्गीकरण
• गुणात्मक एवं मात्रात्मक आंकड़ें।
• चित्रवत वर्णन (बार-चार्ट, हिस्टोग्राम, पाई-चार्ट, टेबल चार्ट और रेखा चार्ट) और आंकड़ों का मान-चित्रण |
• आंकड़ों की व्याख्या ।
• आंकड़े और सुशासन ।

इकाई-8 : सूचना और संचार प्रौद्योगिकी (आई सी टी)

• आई सी टी : सामान्य संक्षिप्तियाँ और शब्दावली ।
• इंटरनेट, इन्ट्रानेट, ई-मेल, श्रव्य-दृश्य कांफ्रेसिंग की मूलभूत बातें ।
• उच्च शिक्षा में डिजिटल पहलें ।
• आई सी टी और सुशासन ।

इकाई-9 : लोग, विकास और पर्यावरण

• विकास और पर्यावरण : मिलेनियम विकास और संपोषणीय विकास का लक्ष्य |
• मानव और पर्यावरण संव्यवहार : नृजातीय क्रियाकलाप और पर्यावरण पर उनके प्रभाव।
• पर्यावरणपरक मुद्दे : स्थानीय, क्षेत्रीय और वैश्विक, वायु प्रदूषण, जल प्रदूषण, मृदा प्रदूषण, ध्वनि प्रदूषण, अपशिष्ट (ठोस, तरल, बायो-मेडिकल, जोखिमपूर्ण, इलैक्ट्रानिक) जलवायु परिवर्तन और इसके सामाजिक आर्थिक तथा राजनीतिक आयाम।
• मानव स्वास्थ्य पर प्रदूषकों का प्रभाव ।
• प्राकृतिक और ऊर्जा के स्रोत, सौर, पवन, मृदा, जल, भू-ताप, बायो- मास, नाभिकी और वन ।
• प्राकृतिक जोखिम और आपदाएँ : न्यूनीकरण की युक्तियाँ ।
• पर्यावरण (संरक्षण) अधिनियम (1986), जलवायु परिवर्तन संबंधी राष्ट्रीय कार्य योजना, अन्तर्राष्ट्रीय समझौते / प्रयास मोंट्रीयल प्रोटोकॉल, रियो सम्मेलन, जैव विविधता सम्मेलन, क्योटो प्रोटोकॉल, पेरिस समझौता, अंतर्राष्ट्रीय सौर संधि ।

इकाई-10 : उच्च शिक्षा प्रणाली

• उच्च अधिगम संस्थाएँ और प्राचीन भारत में शिक्षा ।
• स्वतंत्रता के बाद भारत में उच्च अधिगम और शोध का उद्भव । भारत में प्राच्य, पारंपरिक और गैर-पारंपरिक अधिगम कार्यक्रम |
• व्यावसायिक/तकनीकी और कौशल आधारित शिक्षा ।
• मूल्य शिक्षा और पर्यावरणपरक शिक्षा।
• नीतियाँ, सुशासन, राजनीति और प्रशासन। टिप्पणी :




NTA UGC NET PAPER-1 ALL UNIT NOTES

 

ईकाई 1 शिक्षण अभिवृत्ति नोट्स

NOTE – जल्द ही इस यूनिट उतर जोड़े जायेंगे

 

 

 

 

ईकाई 2 शोध अभिवृत्ति नोट्स

NOTE – जल्द ही इस यूनिट उतर जोड़े जायेंगे

 

 

ईकाई 3 बोध नोट्स

NOTE – जल्द ही इस यूनिट उतर जोड़े जायेंगे

 

 

ईकाई 4 संप्रेषण नोट्स

NOTE – जल्द ही इस यूनिट उतर जोड़े जायेंगे

 

ईकाई 5 गणितीय तर्क और अभिवृत्ति नोट्स

NOTE – जल्द ही इस यूनिट उतर जोड़े जायेंगे

 

ईकाई 6 युक्तियुक्त तर्क नोट्स

NOTE – जल्द ही इस यूनिट उतर जोड़े जायेंगे

 

ईकाई 7 आंकड़ों की व्याख्या नोट्स

NOTE – जल्द ही इस यूनिट उतर जोड़े जायेंगे

 

ईकाई 8 सूचना और संचार प्रौद्योगिकी (आई सी टी) नोट्स

NOTE – जल्द ही इस यूनिट उतर जोड़े जायेंगे

 

ईकाई 9 लोग, विकास और पर्यावरण नोट्स

NOTE – जल्द ही इस यूनिट उतर जोड़े जायेंगे

 

ईकाई 10 उच्च शिक्षा प्रणाली नोट्स

NOTE – जल्द ही इस यूनिट उतर जोड़े जायेंगे

 

NOTE-
1. प्रत्येक यूनिट (मॉड्यूल) से 2-2 अंकों वाले 5 प्रश्न तैयार किए जाएंगे।
2. यदि दृष्टिवान परीक्षार्थी के लिए ग्राफ/चित्र वाले प्रश्न तैयार किए जाते हैं तो दृष्टि बाधित परीक्षार्थियों के लिए उतने ही अंकों वाले प्रश्नों के अवतरण दिए जाएं।

Share This Post

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More To Explore

NCERT EVS CLASS 3 OBJECTIVE QUESTION - CTET
CTET NOTES

NCERT EVS CLASS 3 OBJECTIVE QUESTION – CTET

NCERT EVS CLASS 3 OBJECTIVE QUESTION – CTET CTET पेपर -1 में पर्यावरण विषय से 30 प्रश्न पूछे जाते है | जो अधिकांस NCERT EVS

BAL VIKASH OBJETIVE QUESTION ANSWER
CTET NOTES

CTET BAL VIKASH OBJETIVE QUESTION ANSWER

CTET BAL VIKASH OBJETIVE QUESTION ANSWER TOPIC BAL VIKASH OBJETIVE QUESTION ANSWER COURSE CTET PAPER 1+2 BAL VIKAS MARKS 30   सी.टी.ई.टी बाल विकास वस्तुनिष्ट

Scroll to Top