समाजीकरण में बाधक तत्व बताइये
प्रश्न . समाजीकरण में बाधक तत्व बताइये।
उत्तर – बालकों के समाजीकरण में बाधक तत्व (Factors Resisting Social- ization of the Child) – बालकों के समाजीकरण में अनेक बाधक तत्व होते हैं। मैस्लो (Maslow) ने बालकों के समाजीकरण में निम्नलिखित बाधक तत्वों का समावेश किया है-
(1) बालकों के जीवन में प्यार तथा सहानुभूति का अभाव होने के कारण पक्षपात, अनुचित दण्ड, माता-पिता में झगड़ा या तालक आदि कारणों से बालकों का समाजीकरण बाधित होता है।
(2) सांस्कृतिक परिस्थितियाँ भी समाजीकरण में बाधक तत्व होती हैं। यह सांस्कृतिक परिस्थितियाँ हैं-जाति या धर्म आदि से सम्बन्ध रखने वाली धारणायें आदि ।
(3) बालकों के समाजीकरण में जीवन को तत्कालीन परिस्थितियाँ भी बाधा उत्पन्न करती हैं। जैसे उनके साथ कठोरता दिखाना, ठीक से पेश न आना आदि ।
(4) अन्य कुछ ऐसी परिस्थितियाँ भी होती हैं, जैसे-निर्धनता, असफलता, शिक्षा की कमी होना, आत्मविश्वास की कमी आदि तत्व भी बालकों के समाजीकरण को बाधित करते हैं।
++++ +++++ ++++ ++ ++++++ +++++ ++++ +++ ++ ++ ++ +++ +++++++
+++++++ +++++ +++++ ++++ ++++ ++++ +++++ ++++ +++++++++ ++++ ++++++ +++++++
बिहार डी.एल.एड. सम्बन्धी न्यूज नोट्स pdf के लिए ग्रुप एवं चैनल को ज्वाइन करे | |
डी.एल.एड (व्हाट एप ग्रुप) | ![]() |
टेलीग्राम (व्हाट एप ग्रुप) | ![]() |
CTET (व्हाट एप ग्रुप) | ![]() |
ALL IN ONE- व्हाट एप चैनल | ![]() |
Instagram Join | ![]() |
-
- समाजीकरण में बाधक तत्व बताइये
- samaajeekaran mein baadhak tatv bataiye.
- Explain the factors which hinder socialization
.