VVI NOTES

www.vvinotes.in

STET 2023 : Bihar Board Class 9 History Chapter -1 bhaugolik khoj

BIHAR BOARD STET SOCIAL SCIENCE NOTES
EXAM NAME BIHAR STET 2023
CLASS 09
SUBJECT HISTORY
LESSON (पाठ ) 01
संछिप्त जानकारी अगर आप बिहार STET 2023 का तैयारी कर रहे है और आपका विषय सोशल साइंस ( STET SOCIAL SCIENCE )  है तो  आप सही जगह है | इस पेज में आपको बिहार बोर्ड  क्लास -9 पाठ -1 (  BIHAR BOARD CLASS 9 CHAPTER -1 ) के सभी वस्तुनिष्ट प्रश्न  दिया गया है | आप यहा से STET 2023 की तैयारी कर सकते है | कोई समस्या होतो नीचे कमेंट कर सकते है|अगर आप STET के तैयारी के लिए अन्य लोगो से जुड़ना चाहते है तो  नीचे लिंक पर क्लिक करे |
आवश्यक सूचना बिहार STET पेपर -1 में 150 प्रश्न पूछे जाते है जिसमे 100 प्रश्न आपके विषय (सोसल साइंस , साइंस , कॉमर्स , भाषा )से एवं 50 प्रश्न शिक्षण अभिरुचि से पूछे जाते है | इस पेज में सोसल साइंस (सामाजिक विज्ञान ) में सिर्फ क्लास -9 के इतिहास विषय पाठ – 01  के  सिर्फ वही प्रश्न को समिल किया गया है जो STET 2023 में पूछे जा सकते है|

 

Vvi Notes Telegram Group

अध्याय -01 भौगोलिक खोजें

 

* अंध महासागर- अटलांटिक महासागर का दूसरा नाम ।

* कम्पास- दिशासूचक यंत्र ।

* एस्ट्रोलोब- अक्षांश जानने का उपकरण ।

* उत्तमआशा अंतरीप- दक्षिण अफ्रिका के दक्षिणतम बिन्दु ।

* रेड इंडियन- अमेरिका के निवासियों को कहा गया था ।

* कैरावल- नई किस्म के हल्के और तेज चाल से चलनेवाली जहाज ।

* नई दुनिया- यूरोपियनों द्वारा अमेरिका महाद्वीप को कहा गया ।

* 1453 ई. कुस्तनतुनिया पर तुर्की का आधिपत्य ।

* 1448 ई. पुर्तगाली व्यापारी बार्थोलोमिया डियाज दक्षिण अफ्रिका के उत्तम आ शा अंतरीप पहुँचा।

* अंध महासागर- अटलांटिक महासागर का दूसरा नाम ।

* कम्पास- दिशासूचक यंत्र ।

* एस्ट्रोलोब- अक्षांश जानने का उपकरण ।

* उत्तमआशा अंतरीप- दक्षिण अफ्रिका के दक्षिणतम बिन्दु ।

* रेड इंडियन- अमेरिका के निवासियों को कहा गया था ।

* कैरावल- नई किस्म के हल्के और तेज चाल से चलनेवाली जहाज ।

* नई दुनिया- यूरोपियनों द्वारा अमेरिका महाद्वीप को कहा गया ।

* 1453 ई. कुस्तनतुनिया पर तुर्की का आधिपत्य ।


* 1492 ई. क्रिस्टोफर-कोलम्बस द्वारा अमेरिका की खोज की गई ।

*1498 ई. – वास्कोडिगामा भारत के मालाबार तट पहुँचा।

* 1498 ई. पुर्तगालियों का भारत में आगमन ।।

* 1519 ई. मैग्लन ने पूरी दुनिया का चक्कर जहाज से लगाया ।

* 1600 ई. अंग्रेजी ईस्ट इंडिया कंपनी की भारत में स्थापना ।।

* 1602 ई. डच कंपनी की भारत में स्थापना ।

* 1664 ई. फ्रांसीसी कंपनी की भारत में स्थापना ।

* 1616 ई. डेनिस कंपनी की भारत में स्थापना ।

* 1731 ई. स्वीडिश कंपनी की भारत में स्थापना ।

* आधुनिक युग में विश्व पर यूरोपीय देशों का वर्चस्व भौगोलिक खोजों की वजह से संभव हुआ ।

* यूरोपीय नाविकों की एशिया तक की समुद्री यात्रा में अंधमहा सागर ( अटलांटिक महासागर ) सबसे बड़ा संकट था।

* 11वीं-12वीं शताब्दी में जेरूशलम ( आधुनिक इजरायल ) पर अधिकार स्थापित करने के लिए धर्मयुद्ध हुआ जिसमें अरबों के हाथों यूरोपीय सामंत हार गए ।

* इस धर्मयुद्ध ने यूरोप में पुनर्जागरण की पृष्ठभूमि तैयार की थी ।

* 1453 ई. में यूरोप एवं एशिया के मध्य व्यापार का प्रमुख केंद्र ‘कुस्तनतुनिया’ पर तुर्कों ने अधिकार कर लिया।

* भौगोलिक खोजों में गति, दूरबीन के आविष्कार, मानचित्र सुधार, एस्ट्रोलोब (अक्षांश जानने का उपकरण ) तथा पुर्तगाल में विकसित हल्के – मजबूत जलयान कैरावल के बाद आई।

* 1488 ई. में पुर्तगाली व्यापारी बार्थोलोमियो डियाज अफ्रीका के पश्चिमी तट से होते हुए दक्षिण अफ्रीका के दक्षिणतम बिंदु उत्तरनामा अंतरीप (Cape of Good Hope) तक पहुँच गया।

* क्रिस्टोफर कोलंबस ने 1492 ई. में ‘नई दुनिया’ अमेरिका की खोज की थी।

* 1498 ई. में पुर्तगाली नाविक वास्कोडिगामा उत्तरमाशा अंतरीप होते हुए भारत के मालाबार तट ( कालीकट, केरल ) तक पहुँचा था। उसका भव्य स्वागत स्थानीय शासक जमोरिन ने किया था

* वास्कोडिगामा को भारतीय व्यापारी अब्दुल मजीद ने दक्षिण अफ्रीका में भेंट कर भारत का मार्ग उपलब्ध कराया था।

* वास्कोडिगामा द्वारा भारत से यूरोप ले जाई गई व्यापारिक महत्व की वस्तुओं को 26 गुना अधिक मुनाफे में बेचा गया।

* क्रिस्टोफर कोलंबस 1492 ई. में भारत की खोज पर निकला था। उन्होंने अमेरिका को भारत समझकर वहाँ के निवासियों को ‘रेड इंडियन’ कहा

* स्पेनी नाविक अमेरिगु वेस्पुची ने नई दुनिया (अमेरिका) को विस्तार से ढूँढ़कर महाद्वीप का नाम दिया।

* 1519 ई. में मैगलन ने जलयान से पूर्वी दुनिया का चक्कर लगाकर सिद्ध किया कि सारे समुद्र एक-दूसरे से जुड़े हैं।

* कैप्टन कूक ने ऑस्ट्रेलिया तथा न्यूजीलैंड द्वीपों का पता लगाया।

* सर जॉन एवं सेवारिस्ट कैबोट ने न्यूफाउंडलैंड द्वीपों की खोज किया |

 

* भौगोलिक खोजों को प्रोत्साहन देनेवालों में पुर्तगाली राजकुमार हेनरी -द-नेवीगेटर और स्पेन की महारानी ईसाबेला प्रमुख शख्सियत थे।

 

* 16वीं शताब्दी के पूर्वार्द्ध तक यूरोप सारी दुनिया को भलीभाँति जान चुका था।

* भौगोलिक खोजों के फलस्वरूप यूरोप, एशिया और अफ्रीका की बहुधर्मी सभ्यता-संस्कृति से जुड़े।

* नए देशों की खोज के बाद इटली का यूरोपीय व्यापार पर एकाधिकार समाप्त हो गया। लंदन, पेरिस, एंटवर्प एम्सटर्डम आदि आधुनिक शहर विश्व व्यापार के अग्रणी केंद्र बने ।

* यूरोपीय अर्थव्यवस्था चाँदी पर निर्भर रहने के कारण मुद्रास्फीति का शिकार हो गई। नए देशों से आयतित सोने-चांदी ने यूरोप के आर्थिक स्वरूप को बदल दिया था।

* स्पेनी सिक्के पर खुदा संकेत ‘सामने और भी है’ नए गोलार्द्ध की खोज की वकालत करता रहा।

* भारत में चाय, कॉफी, तंबाकू, आलू आदि यूरोप से आए और भारतीय फसल आम, गन्ना आदि विश्व के अन्य देशों में फैल गए।

* भारत आने में भारतीय व्‍यापारी अब्‍दुल मजीद ने वास्‍कोडिगामा की मदद की।

* सर जॉन और सेवास्टिन ने न्‍यूफाउन्‍डलैंड का पता लगाया।

* यूरोपीयों द्वारा निर्मित तेज चलने वाले जहाज को कैरावल कहा जाता है।

* दक्षिण अफ्रिका का दक्षिणतम बिंदु उत्तमआशा अंतरीप है।

* जेरूसलम पर अधिकार करने के कारण ईसाई एवं मुसलमानों के बीच धर्मयुद्ध हुआ था।

* 1453 ई. में कुस्‍तुनतुनीया पर तुर्की ने अधिपन्‍ य अधिपत्य जमाया।

Tag word

BIHAR BORD STET SOCIAL SCIENCE NOTES

BIHAR BOARD STET HISTOTY

BIHAR BOARD STET CLASS 9 CHAPTER -1 OBJECTIVE

BIHAR BOARD CLASS 9 CHAPTER -1 BHOUGOLIK KHOJ OBJECTIVE

Share This Post

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More To Explore

MAGADH UNIVERSITY B.Ed SUBJECT CODE
Uncategorised

MAGADH UNIVERSITY B.Ed SUBJECT CODE

MAGADH UNIVERSITY B.Ed SUBJECT CODE मगध विश्वविद्यालय बी.एड. विषय कोड   TOPIC MAGADH UNIVERSITY B.Ed SUBJECT CODE YEAR 1st & 2nd YEAR SUBJECT ALL  

Scroll to Top